• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown violation happening in Uttar Pradesh
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (10:54 IST)

सख्ती के बावजूद लोग कर रहे Lockdown का उल्लंघन, 17140 के खिलाफ हुई कार्रवाई

सख्ती के बावजूद लोग कर रहे Lockdown का उल्लंघन, 17140 के खिलाफ हुई कार्रवाई - Lockdown violation happening in Uttar Pradesh
लखनऊ। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद भी उत्तरप्रदेश के बहुत सारे जिलों में ऐसे लोग हैं, जो लॉकडाउन के बावजूद पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं और सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।
 
ये लोग सरकार द्वारा कोरोना वायरस से आम लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे कामों पर पानी फेरने पर आमादा हैं जिसके चलते उत्तरप्रदेश पुलिस ने 17,140 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन में धारा 188 के तहत 17,140 लोगों के खिलाफ 5,516 प्राथमिकियां दर्ज की गईं। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 58 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 1.31 लाख वाहन सीज भी किए हैं।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। सरकार किसी भी प्रकार की समस्या आप लोगों को नहीं होने देगी। लेकिन जो लोग अव्यवस्था फैलाएंगे, उन पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
world Bank का अनुमान, एशियाई अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ देगी कोराना महामारी, लाखों लोग होंगे गरीब