• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. after 106 days active case below 5 lakhs in the country, recovery rate increases to 92.79 percent
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 नवंबर 2020 (22:28 IST)

Corona के खिलाफ जंग : देश में 106 दिनों के बाद एक्टिव केस 5 लाख से नीचे, रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 प्रतिशत

Corona के खिलाफ जंग : देश में 106 दिनों के बाद एक्टिव केस 5 लाख से नीचे, रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 प्रतिशत - after 106 days active case below 5 lakhs in the country, recovery rate increases to 92.79 percent
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ भारत ने अपनी सामूहिक लड़ाई में कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं और देश में 106 दिनों के बाद पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 5 लाख से नीचे आ गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं और 18 जुलाई को यह संख्‍या 4,96,988 थी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का 5.73 प्रतिशत है।

यह दर्शाता है कि देश में कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है और विश्‍व के कई देशों में इस समय कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद यह गिरावट भारत के लिए और भी महत्‍वपूर्ण संकेत है। यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि केन्‍द्र सरकार की सतत और लक्षित रणनीतियों का नतीजा है जिन्हें विभिन्‍न राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के साथ मिलकर प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया गया और इसमें चिकित्‍सकों तथा अन्‍य कोविड योद्धाओं की नि:स्‍वार्थ सेवा भी शामिल है।
 
इस समय 27 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले 20,000 से कम है। केवल 8 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में कोरोना के 20,000 से अधिक मामले हैं और 2 राज्‍यों (महाराष्‍ट्र एवं केरल) में कोरोना के सक्रिय मामले 50,000 से अधिक हैं।
 
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,281 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी अवधि में 50,326 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। यह लगातार 39वां दिन है जब कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक देखी गई है। इस अवधि में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है और कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों तथा कुल सक्रिय मरीजों के बीच अंतर भी बढ़ा है।
 
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 80 लाख को पार कर गई है और बुधवार तक तक ऐसे मरीजों की कुल संख्‍या 80,13,783 है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 75,19,126 हो चुका है तथा देश की रिकवरी दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई है।
 
भारत ने कोरोना जांच के क्षेत्र में एक ओर उपलब्धि हासिल की है और कोरोना की कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ से अधिक हो गया है तथा पिछले 24 घंटों में देश में 11,53,294 परीक्षण किए गए हैं।
 
देश में कोरोना जांच सुविधाओं में लगातार वृद्धि से दैनिक मामलों में गिरावट का दौर संभव हो पाया है। कोरोना की अधिक से अधिक जांच के कारण संक्रमित आबादी का जल्‍द पता लगाने में मदद मिली है और इससे अन्‍य लोगों तक कोरोना वायरस का प्रसार रोका जा सका है।
 
नए दैनिक मामले लगातार 50,000 से नीचे दर्ज किए गए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले नए मामलों में 77 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 6,718 नए मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद केरल में 6,698 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
 
दिल्‍ली में एक दिन में 6,157 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के नए मामलों के 78 प्रतिशत मरीज 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। दिल्‍ली में प्रतिदिन नए मामलों में सर्वाधिक 7,830 केस देखे गए हैं और इसके बाद 6,010 मामले सामने आए हैं।
 
कोरोना से होने वाली मौतों में 79 प्रतिशत योगदान 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों का है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 512 लोगों की मौत हुई है और इस समय कुल मृत्‍यु दर 1.48 प्रतिशत है जिसमें गिरावट का दौर जारी है। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 110 मौतें दर्ज की गई हैं और इसके बाद दिल्‍ली में 83 तथा पश्चिम बंगाल में 53 मरीजों की मौत हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विश्व निमोनिया दिवस : कोरोनाकाल में निमोनिया का खतरा बढ़ा, विशेषज्ञों से जानें कैसे करें बचाव