रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 92 new Corona patients found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (00:45 IST)

इंदौर में Corona के 92 नए मरीज मिले, 4 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 5352

इंदौर में Corona के 92 नए मरीज मिले, 4 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 5352 - 92 new Corona patients found in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को पूरी तरह शहर के लॉकडाउन के बावजूद 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 5352 पर पहुंच गई। शहर में 4 और मौतों के बाद मृतक संख्या 269 हो गई है। सोमवार को जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।
 
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को हुए 1946 टेस्ट में 92 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1823 लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए। इस तरह इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 352 पर पहुंच गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया रविवार को कुल 2725 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 111 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।‍ शहर के विभिन्न अस्पतालों से 36 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4017 हो चुकी है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1066 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 4 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4792 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।