शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 782 new corona patients in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (11:54 IST)

राहतभरी खबर, corona के केवल 782 नए मामले, उपचाराधीन मरीज घटे व 6 की मौत

राहतभरी खबर, corona के केवल 782 नए मामले, उपचाराधीन मरीज घटे व 6 की मौत - 782 new corona patients in India
Corona India Update: नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus infection) के 782 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,85,705 हो गई है, वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों (under treatment) की संख्या घटकर 8,675 रह गई है। इस दौरान 6 मरीजों (patients) की मौत हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से 6 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,824 हो गई है। मृतकों में वे 3 लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,44,45,206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,96,850 खुराक लगाई जा चुकी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान में योजना भवन की अलमारी ने उगले करोड़ों व 1 किलो सोना, BJP ने साधा सरकार पर निशाना