Coronavirus : देश में कोरोना से मिली राहत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15515 हुई
India Coronavirus Update : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1272 नए मामले पाए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,515 रह गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,80,674) हो गई है। संक्रमण से तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,31,770 पर पहुंच गई है। इनमें से दो लोगों की मौत पंजाब में और एक व्यक्ति की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोनावायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 15,515 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.78 फीसदी दर्ज की गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ खुराक से अधिक दी गई हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)