गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 60 thousand people died of corona in China in 30 days, 64 percent of the population infected with the virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (23:11 IST)

Corona In China : चीन में 30 दिनों में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत, 64 फीसदी आबादी वायरस से संक्रमित

Corona In China : चीन में 30 दिनों में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत, 64 फीसदी आबादी वायरस से संक्रमित - 60 thousand people died of corona in China in 30 days, 64 percent of the population infected with the virus
बीजिंग। चीन ने शनिवार को बताया कि देश के अस्पतालों में पिछले 30 दिनों में कोरोनावायरस (Coronavirus) से लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई है। बीबीसी ने शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि ऐसा अनुमान है कि देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है।

चीन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की जा रही उन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है। आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59938 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54435 लोगों की मौत हुई है। आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं। इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौतें हुई होंगी।

चीन सरकार ने महामारी-रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था। डब्ल्यूएचओ ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था।

हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, मरने वालों की औसत आयु 80.3 वर्ष है और मृतकों में 90 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक आयु के थे। चीन ने दैनिक आधार पर कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है। चीन ने लगभग तीन साल के बाद आठ जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां कहा कि देश में शायद सबसे तेज गति से वायरस फैला है और हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। बीबीसी ने शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि ऐसा अनुमान है कि देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने डब्ल्यूएचओ की आलोचना के जवाब में गुरुवार को कहा था कि चीन कोविड से संबंधित आंकड़ों को समय पर, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कानून के अनुसार साझा कर रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्राहकों के खाते से निकाले 19 करोड़ रुपए, बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार