Corona के बीच भूकंप से कांपा इंडोनेशिया, लोगों में दहशत
जकार्ता। कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के बीच इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के कई हिस्सों में शनिवार देर रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। कोरोना वायरस खतरे के कारण दूरी बनाए रखने की अपील को नजरअंदाज करते हुए लोग भूकंप के चलते घरों से भागने को मजबूर हुए।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, 5.8 तीव्रता वाला भूकंप सुलावेसी प्रांत के पेंडोलो शहर से 64 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता अगस विबोवो ने कहा कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हालांकि पालू शहर में डर के कारण अनेक लोग ऊपरी स्थानों की ओर भागे।
इससे लोगों में 2 साल पहले आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी की याद ताजा हो गई, जिसमें करीब 4000 लोगों की मौत हो गई थी। विबोवो ने कहा कि मलबा गिरने से 2 लोग घायल हो गए और सिगी जिले के कुलावी गांव में 2 घर भी ढह गए।