गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 35 people infected with zoonotic Langya virus found in China
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (23:12 IST)

चीन में मिले जूनोटिक लैंग्या वायरस से 35 लोग संक्रमित, संक्रमण का खतरा नहीं

zoonotic langya virus
ताइवान। ताइवान के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने कहा है कि जूनोटिक लैंग्या वायरस से चीन में अब तक 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि ताइपे इस वायरस की पहचान करने और इसके प्रसार की निगरानी के लिए एक न्यूक्लिक एसिड परीक्षण विधि स्थापित कर रहा है। हालांकि अभी तक मानव से मानव को संक्रमण के प्रमाण नहीं मिले हैं।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंग्या हेनिपा वायरस चीन के शनडोंग और हेनान प्रांत में पाया गया और यह जानवरों व इंसानों को संक्रमित कर रहा है। ताइवानी अधिकारियों के अनुसार अभी तक हमने जो भी अध्ययन किया है, उसमें यह नहीं पाया गया है कि यह वायरस मानव से मानव तक फैल रहा है। हम अभी और अध्ययन कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने के बाद यह वायरस किस तरह का व्यवहार कर रहा है?
ये भी पढ़ें
दिल्ली में फिर पैर पसार रहा Corona, 24 घंटे में 2495 नए संक्रमित, 7 की मौत