रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3 people came from britain are Corona Positive
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (13:36 IST)

लंदन से मेरठ लौटे 3 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ी

लंदन से मेरठ लौटे 3 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ी - 3 people came from britain are Corona Positive
मेरठ में न्यू कोरोना स्ट्रेन की घंटी बजने से दहशत का माहौल है, क्योंकि 14 दिसंबर को लंदन से मेरठ थाना ट्रांसपोर्ट नगर के लल्लापुरा शंकर विहार लौटे दंपत्ति और उनके बच्चे में कोरोना की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग की सांस फूलने लगी है। इतना ही नहीं लंदन से लौटे व्यक्ति के माता-पिता और भाभी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। नए कोरोना स्ट्रेन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग बेचैन है। वही स्थानीय लोगों में इस परिवार के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने दहशत में है।
 
मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने लंदन से इस कोरोना ग्रसित दंपत्ति और बच्चे के सेंपल को जांच के लिए दिल्ली लैब भेजा है। जबकि तीनों संक्रमित को सुभारती मेडिकल काॅलेज के स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग को ब्रिटेन से लौटे 17 और लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जो संभवत आज रात तक आ सकती है। बताया ये भी जा रहा है कि टीपी नगर के लल्लापुरा शंकर विहार में नौ अन्य लोग भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इन सभी पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है।
 
मेरठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि ये वहीं पुराना कोरोना वायरस है या फिर नया स्ट्रेन।
 
गौरतलब है कि लंदन से 84 लोग पिछले कुछ दिनों में मेरठ लौटे हैं। इनमें 40 लोग 8 दिसंबर से पहले मेरठ लौटे हैं, और 44 लोग 12 दिसंबर के बाद आये है। जिनमें 15 में से तीन की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 17 की जांच रिपोर्ट आज आ सकती है, बाकी 12 लोग मेरठ से बाहर हैं और उनसे स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क कर लिया है।
 
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में ब्रिटेन से लौटे दंपत्ति और उनके एक बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हे। आसपास के लोग दहशत में है, पुलिस ने इलाके की बैरेकेटिंग कर दी है और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश इलाके में वर्जित कर दिया गया है।
 
स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के लोगों को अलर्ट करने के साथ उनके सैंपल लेकर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये परिवार ब्रिटेन की नागरिकता ले चुका था। मेरठ में 14 दिसंबर को मेरठ में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था। 
 
देखना होगा की ब्रिटेन से लौटे 17 और लोगों की रिपोर्ट क्या कहती है, यदि इसमें से भी कोई नया कोरोना स्ट्रेन पाजिटिव मिला तो मेरठ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें
विज्ञान और फिल्मों को एक साथ लाने की जरूरत