शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus new strain reached in 8 countries
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (08:10 IST)

8 यूरोपीय देशों में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रैन, WHO ने दिया बड़ा बयान

8 यूरोपीय देशों में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रैन, WHO ने दिया बड़ा बयान - CoronaVirus new strain reached in 8 countries
ज्यूरिक। कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन 8 यूरोपीय देशों में पाया गया है। तेजी से लोगों में फैलने वाले इस स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में घबराहट दिखाई दे रही है। कई देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइटें रद्द कर दी है। 
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन वोक-202012/01 को पाया है। वर्तमान सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग / मास्क / कोर सपोर्ट बबल्स में रहना महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूएचओ लगातार निगरानी रख रहा है और अद्यतन जानकारी प्रदान करता रहेगा।‘
 
उन्होंने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रैन पुराने वायरस के विपरीत युवा वर्ग के लोगों में फैल रहा है। उन्होंने कहा, “सतर्कता महत्वपूर्ण है। इसके प्रभाव को परिभाषित करने के लिए अनुसंधान जारी है।
 
इस बीच बीएफएमटीवी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से देर शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रिटेन से हाल ही लौटा एक फ्रांस का नागरिक ट्यूर्स शहर में कोरोना के नए स्ट्रैन से ग्रसित पाया गया है।
 
चैनल ने बताया कि इस व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है और मौजूदा समय में यह होम क्वारंटीन में है।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में गत सप्ताह कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन का पता चला था, जो पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है।
ये भी पढ़ें
भाजपा ने तोड़े 6 विधायक, जदयू ने कहा- गठबंधन धर्म का उल्लंघन