• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 29220 patients recovered after Corona infection in Bihar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (21:46 IST)

Bihar Coronavirus Update : Corona संक्रमण के बाद 29220 मरीज स्वस्थ हुए, संक्रमितों की संख्या पहुंची 43 हजार के पार

Bihar Coronavirus Update : Corona संक्रमण के बाद 29220 मरीज स्वस्थ हुए, संक्रमितों की संख्या पहुंची 43 हजार के पार - 29220 patients recovered after Corona infection in Bihar
पटना। बिहार (Bihar) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वालों की दर 67.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 1376 संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 29220 हो गई है। हालांकि बिहार में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद सिर्फ 2 दिन में 2480 नए पॉजिटिव मिलने के बाद जहां राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43591 हो गई।
 
2 दिन में मिले 2480 नए मरीज : राज्य में 2 दिन के भीतर 2480 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। 27 जुलाई को 1749 नए मामले मिले थे, वहीं 26 जुलाई को जारी रिपोर्ट में 731 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। 2480 नए संक्रमित मिलने से राज्य में कोविड की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 43 हजार 591 हो गया है। 
 
पटना सबसे ज्यादा प्रभावित जिला : कोरोना के मामले में पटना सबसे प्रभावित जिला है और यहां पर संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिले में 306 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह यहां अब तक कोरोना के सबसे अधिक 7481 नए मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस जिले में संक्रमण से जाने गंवाने वालों की संख्या भी सर्वाधिक 41 हो गई है।
 
अन्य प्रमुख जिलों की स्थिति : पटना के अलावा अन्य प्रमुख जिलों की स्थिति इस प्रकार है- मुजफ्फरपुर जिले में 162, नालंदा में 121, गया में 115, रोहतास में 78, सारण में 74, वैशाली में 70, समस्तीपुर में 53, भागलपुर और बक्सर में 52-52, भोजपुर में 51, मधुबनी में 50, औरंगाबाद में 46, बेगूसराय में 44, पूर्णिया में 42, गोपालगंज में 38, खगड़िया में 35, सीवान में 33, सुपौल में 32, मधेपुरा में 29, मुंगेर में 27, किशनगंज में 25, अररिया में 24, अरवल में 23, जहांनाबाद में 22, गोपालगंज में 18, नवादा में 17, बांका, दरभंगा और पश्चिम चंपारण में 16-16 पॉजिटिव पाए गए हैं।
 
बिहार में कोरोना ने 269 लोगों की जान ली : बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण 14 नई मौतों के बाद अब तक 269 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। बीते 24 घंटों में गया और नालंदा में 3-3, बेगूसराय और पटना में 2-2 तथा औरंगाबाद, लखीसराय, मुंगेर और नवादा में एक-एक मौत हुई हैं।
 
पटना में सबसे ज्यादा 39 मौतें : कोरोना ने सबसे ज्यादा 39 लोगों की जान पटना में ली है। भागलपुर में 26, गया में 14, रोहतास में 13, नालंदा में 12, मुजफ्फरपुर, में 11, दरभंगा, मुंगेर, और समस्तीपुर में 10-10, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सारण में 9-9, बेगूसराय में 8, भोजपुर और सीवान में 7-7, खगड़िया, नवादा और वैशाली में 5-5, अररिया, जहानाबाद, किशनगंज, पूर्णिया और सीतामढ़ी में 4-4, औरंगाबाद, कैमूर और कटिहार में 3-3, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय और मधुबनी में 2-2 तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर और सुपौल में 1-1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
 
बिहार के अस्पताल बदहाल, आकर देखें डॉ. हर्षवर्धन : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से प्रदेश का दौरा कर सरकार की कोरोना से लड़ने की निष्प्रभावी व्यवस्था और राज्य के अस्पतालों की बदहाली देखने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 4 लाख के करीब, 14 हजार से ज्यादा की मौत