• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 230 policeman corona infected in Goutam budh nagar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (13:23 IST)

गौतमबुद्ध नगर में पुलिसकर्मियों पर टूटा कोरोना का कहर, 20 दिन में 230 संक्रमित

CoronaVirus
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस आयुक्तालय से संबद्ध 230 पुलिसकर्मी 16 मार्च से सात मई के बीच संक्रमित हुए हैं जिनमें अधिकारी से लेकर आरक्षी तक शामिल हैं। वहीं एक उपनिरीक्षक एवं आरक्षी की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
 
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने शुक्रवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 230 पुलिसकर्मी 16 मार्च से अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 48 ठीक हो चुके हैं।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में कई थानाध्यक्ष, निरीक्षक, उप- निरीक्षक, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तथा अधिकारी और उनके परिजन शामिल हैं।
 
मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को पृथकवास में भेजा गया है। कोविड-19 से संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति ठीक है।
ये भी पढ़ें
यूपी में कोरोना का कहर, 2 हफ्ते में 4 भाजपा विधायकों का निधन, 2 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की भी मौत