शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 153 New Corona patients found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (02:28 IST)

इंदौर में Corona विस्फोट, रेकॉर्ड 153 नए मरीज सामने आए, सोमवार से पूरी खुलेंगी दुकानें

इंदौर में Corona विस्फोट, रेकॉर्ड 153 नए मरीज सामने आए, सोमवार से पूरी खुलेंगी दुकानें - 153 New Corona patients found in Indore
इंदौर। शुक्रवार को शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का विस्फोट हुआ और रेकॉर्ड 153 नए मरीज सामने आए। यह संख्या अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिला कलेक्टर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इंदौर में 400 मरीज आएं, तब भी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। शहर में लगातार चौथे दिन सिर्फ 1 मरीज की ही मौत हुई। खुशी की खबर यह है कि सोमवार से क्षेत्र क्रमांक 2 में आने वाली सभी दुकानें (लेफ्ट और राइट) खुल जाएंगी। ये दुकानें सुबह से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी।
 
इंदौर में 153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6709 पर पहुंच गया है जबकि 1 नई मौत के बाद कुल मृतक संख्या 303 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 1587 टेस्ट किए गए जिसमें से 1399 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 54 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इनकी कुल संख्या 4609 पर पहुंच गई है। 
 
ज्यादा मरीज आने से डरें नहीं : इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यदि शहर में एक दिन में 400 मरीज भी आएं तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसलिए यदि शहर में डेढ़ सौ मरीज भी एक दिन में आने शुरू हो गए हैं तो लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें कोरोना से बचाव के तमाम इंतजाम उसी तरह से करने है, जैसा कि वे करते आए हैं।
क्षेत्र क्रमांक 2 को मिली बड़ी राहत : मनीष सिंह ने‍ जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद बताया कि क्षेत्र क्रमांक 2 में आने वाले सभी इलाकों में कोरोना मरीजों की घटती संख्या के कारण सोमवार से लेफ्ट और राइट की दुकानों को खोलने का नियम समाप्त किया जा रहा है। अब यहां के दुकानदार सुबह से लेकर रात 8 बजे तक दुकानें खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य क्षेत्र क्रमांक 1 में कोई छूट नहीं दी गई है।
 
रक्षाबंधन पर मिली सौगात : क्षेत्र क्रमांक 2 को रक्षाबंधन के पर्व पर बड़ी सौगात मिली है। मिल क्षेत्र में फुटपाथ पर छोटी दुकान लगाकर सामान बेचने वाले बहुत खुश हैं क्योंकि इन गरीबों को राखी का तोहफा मिल गया है। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मिल क्षेत्र से आते हैं, उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारी ठेले और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों पर सख्ती नहीं करेंगे। 
 
एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित : तिलक नगर के मोतीमहल में रहने वाले एक ही परिवार के 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर संक्रमित स्थान को सील किया। इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कर उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि परिवार के इतने सदस्य एक साथ कैसे पॉजिटिव आ गए? 
 
भागीरथपुरा क्षेत्र में 10 मरीज मिले : परदेशीपुरा से लगे हुए भागीरथपुरा क्षेत्र में भी कोरोना के 10 नए मरीज मिले है। यहां रहने वाले कई परिवारों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। जो 10 नए मरीज मिले हैं वह सभी अलग-अलग परिवारों के हैं। इससे पहले भी यहां कोरोना के कई मरीज मिल चुके है। यह निम्न आय वर्ग की बस्ती है और यहां कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है। 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : मुंबई में 5,981 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,06,891