देश में Corona के 126 नए मामले, 1835 एक्टिव मरीज
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1835 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को अद्यतन आंकड़े जारी किए। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में 1 मरीज की मौत के साथ ही देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,757 हो गई।
सरकार के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 4,46,84,502 तक पहुंच गई है। फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 0.11 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मरीज कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत हैं जबकि संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। अब तक 4,41,51,910 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta