शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 12 Corona Positive in Indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (08:45 IST)

इंदौर में Corona के 12 नए मामले, अब तक 75 लोग कोरोना पॉजिटिव

Corona Virus
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 12 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शहर में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 75 हो गई। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 तक पहुंची।

मेडिकल कॉलेज की लैब में जांचे गए सेंपल में से 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्‍टि की गई है।

एम्स भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल कॉलेज इंदौर की 28 वर्षीय मेडिकल रेजिडेंट पीजी छात्रा पॉजिटिव होने की पुष्‍टि की गई। जूनियर डॉक्टर के संपर्क में आए 13 डॉक्टरों को क्वरनटाइन कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा 17 से 25 मार्च तक लखनऊ में थी। इसी दौरान उसके संक्रमित होने की संभावना व्यक्त की गई है।

 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 1 तारीख को 98 लोगों सेंपल प्राप्त हुए हैं, इनमें से इंदौर के 66 और बाहर के 32 हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus live updates : कोरोना से पूरी दुनिया में कोहराम, तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण