शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के जरिए देशव्यापी बंद के दौरान 34 लाख लेनदेन
Written By भाषा
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (07:48 IST)

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के जरिए देशव्यापी बंद के दौरान 34 लाख लेन-देन

Post Office Saving Bank
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए जारी राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधों के दौरान 31 मार्च तक पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक (पीओएसबी) के जरिए 34 लाख तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए 6.5 लाख लेन-देन हुए हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन दवा कंपनी नेडमेड्स डॉट कॉम और ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने भी भारतीय डाक से औषधि और जरूरी सामानों को महानगरों तथा कुछ अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए संपर्क किया है।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान के 31 मार्च 2020 तक डाकघर बचत बैंक के जरिए 34 लाख तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के जरिए 6.5 लाख लेनदेन हुए। इसके अलावा डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट समेत करीब 2 लाख चिट्ठी, पार्सल और मनीऑर्डर पहुंचाए।
 
जरूरी डाक तथा वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल डाकघर केरल, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और कुछ अन्य सर्किल में काम कर रहे हैं। डाक विभाग विभिन्न संगठनों के आग्रह पर कार्गो एयरलाइन तथा अपना मेल मोटर नेटवर्क का उपयोग कर जीवनरक्षक उपकरण (वेंटिलेटर), कोरोना वायरस परीक्षण किट तथा अन्य चिकित्सा उपकरण एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश सरकार कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 'मॉम' खरीदेगी, नौसेना ने किया है विकसित