सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COP 26 conference postponed due to Corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (08:29 IST)

Corona के कारण संयुक्त राष्ट्र का सीओपी26 सम्मेलन स्थगित, साल 2021 में होगा

Corona के कारण संयुक्त राष्ट्र का सीओपी26 सम्मेलन स्थगित, साल 2021 में होगा - COP 26 conference postponed due to Corona virus
लंदन। संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर होने वाला सम्मेलन सीओपी26 कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। ब्रिटेन की सरकार ने यह जानकारी दी। सीओपी26 नवंबर में स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में होने वाला था।

सरकार ने कहा कि यह सम्मेलन अब वर्ष 2021 में होगा और उसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
ब्रिटिश सरकार ने एक वक्तव्य में कहा, कोविड-19 के पूरे विश्व पर पड़े प्रभाव को देखते हुए सीओपी26 का नवंबर 2020 में आयोजन करना संभव नहीं है।

बढ़ते वैश्विक तापमान को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए यह 10 दिन का सम्मेलन होता है जिसमें दुनियाभर के 200 नेताओं समेत करीब 30,000 लोग शामिल होते हैं।

संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन कार्यकारी सचिव पेट्रिशिया एस्पिनोसा ने कहा कि कार्यक्रम को स्थगित करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था लेकिन इस महामारी के कारण जलवायु परिवर्तन की चुनौती की तरफ से हमारा ध्यान भटकना नहीं चाहिए।