• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

ग्रेवी वाली सब्जी

ग्रेवी वाली सब्जी -
* बच्चों या बड़ों को खाना परोसते समय ग्रेवी वाली सब्जी हमेशा अलग से कटोरी या छोटी प्लेट में ही रखे।

* सलाद के लिए सब्जियां हमेशा बारीक ही काटें इससे सलाद दिखेगा भी सुंदर और खाने वाले उसे रूचि से भी खाएंगे।

* स्विट डिश हमेशा छोटी-छोटी प्लेटों में या कांच की प्लेटों में ही रखे।

* प्याज, लहसुन काटने के पश्चात चाकू को हमेशा धोकर ही रखे। यह एक अच्छी गृहिणी के होने के लक्षण है।

* फ्रिज में लहसुन, प्याज न रखे।

* खाना बनाते समय हमेशा हाथ पौंछने के लिए नैपकिन का प्रयोग करे। इससे आपके कपड़े गंदे नहीं होंगे।

* सब्जियां सुधारते वक्त हमेशा एक ट्रे या एक्स्ट्रा थाली लेकर अवश्य बैठे, इससे पूरा घर गंदा भी नजर नहीं आएगा और अचानक मेहमानों के आने पर अच्छा भी लगेगा।