शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. 15 Secrets to Successful Cakes
Written By

perfect cake quotes: फेस्टिव सीजन में परफेक्ट केक बनाने के 15 जबरदस्त टिप्स

perfect cake quotes: फेस्टिव सीजन में परफेक्ट केक बनाने के 15 जबरदस्त टिप्स - 15 Secrets to Successful Cakes
cakes recipe tips
 
क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year 2022) नजदीक आ गया है। अगर आप इस मौके पर घर पर ही केक (Cake Tips Ideas) बनाने की सोच रहे है तो ये टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन सरल टिप्स को अपना कर आप घर पर आसानी से स्वादिष्ट केक बना सकते हैं। यहां पढ़ें 15 केक टिप्स- 
 
केक बनाने के 15 सरल टिप्स-15 Amazing Baking Tips for a Perfect Cake
 
1. केक बनाते समय ध्यान रखें कि मैदा ज्यादा पुराना न हो। 
 
2. चीनी बिलकुल महीन पीसें और मैदे वाली छलनी से दो-तीन बार में छानें। 
 
3. मैदा एक ही दिशा में फेंटें, केक अच्छा फूलेगा। 
 
4. केक बेक करने से पहले ओवन गर्म कर लें ताकि तापमान एक समान रहे। 
 
5. बेकिंग डिश में जरा भी नमी नहीं रहना चाहिए, इसके लिए उसे अच्छी तरह सुखा लें अन्यथा केक ठीक से फूलेगा नहीं। 
 
6. केक का सामान फ्रिज में से थोड़ा पहले निकालकर बाहर रख लें ताकि उनका तापमान सामान्य रहे।
 
7. दूध डालना हो तो ठंडा न डालें बल्कि हल्का गुनगुना करके डालें। 
 
8. केक अच्छी तरह फूले, इसके लिए एक दिन पहले मिश्रण को फेंटकर रख लें। 
 
9. केक में सोडा या बेकिंग पावडर निर्धारित मात्रा से अधिक न डालें अन्यथा केक फटने लगेगा। 
 
10. केक पकाते समय आंच एक समान रखें। यदि इलेक्ट्रिक ओवन में पकाएं तो तापमान 300 डिग्री से कम न रखें। 
 
11. बेकिंग डिश में केक रखने से पूर्व उसे चिकना कर लें ताकि केक निकालने में आसानी रहे। 
 
12. यदि केक ज्यादा पक जाए या थोड़ा जल जाए तो तेज धार वाले चाकू से ऊपरी एवं किनारे वाला भाग काटकर आइसिंग करें। 
 
13. आइसिंग के लिए ताजी क्रीम एवं आइसिंग का प्रयोग करें तथा आइसिंग सेट से ही आइसिंग करें। 
 
14. यदि दो-तीन केक बनाने हों तो एक साथ न बनाकर एक-एक करके बनाएं।
 
15. केक सही बना या नहीं, इसकी जांच करने के लिए साफ सलाई को केक के बीच में डालें। यदि केक सलाई में चिपके तो समझें कि पका नहीं है, यदि न चिपके तो समझिए केक तैयार है।
 
नोट : अभी कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन का दौर हैं, ऐसे समय में खास तौर पर केक बनाते समय आप अगर लौंग, अदरक, तुलसी, दालचीनी का उपयोग करके केक बनाएंगी तो इस मौसम में यह केक हेल्दी साबित होगा और सभी को सेहतमंद रहने में मदद भी मिलेगी।