- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - कॉन्टिनेंटल फूड
गार्लिक ब्रेड
-
कशिश सतवानी
सामग्री : लाँग फ्रेंच ब्रेड, 2 बड़े चम्मच मक्खन, एक चम्मच लहसुन पिसी हुई, एक चम्मच हरी मिर्च पिसी हुई, मोजरेला चीज (किसा हुआ), इटालियन सीजनिंग। विधि : * मक्खन में हरी मिर्च, लहसुन पेस्ट मिलाकर अच्छे से फेंट लें। * ब्रेड को आड़ा-आड़ा कट कर लें। * अब इस पर गार्लिक बटर लगा दें। * अब इसके ऊपर चीज कसा हुआ डालकर व थोड़ा-सा इटालियन सिजनिंग छिड़क दें। * अब ब्रेड पीसेस माइक्रोवेव में 10-12 मिनट ग्रील करने रख दें। * गरमागरम गार्लिक ब्रेड तैयार।