New Year Cake: बच्चों के पसंदीदा क्रीमी वनीला केक से मनाएं हैप्पी न्यू ईयर
अगर आप न्यू ईयर (New Year Celibration Cake) के खास अवसर पर अपनों के लिए स्पेशल केक बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके बहुत काम की है। यह डेलीशियस केक आपके न्यू ईयर की पार्टी में चार चांद लगा देगा। यहां पढ़ें क्रीमी वनीला केक (Creamy vanilla cake) बनाने की एकदम सरल विधि-
सामग्री :
क्रीम 2 बड़े चम्मच, 1 कप मैदा, 6 बड़े चम्मच मक्खन (पिघला हुआ), कैस्टर शुगर आधा कप, वनिला एसेंस आधा चम्मच, बैकिंग पावडर 1 चम्मच, दूध 3 बड़े चम्मच, खांड 3 बड़े चम्मच, जायफल (पिसा हुआ) 1 चुटकी, नमक 1 चुटकी, दाल शक्कर (पिसी हुई) 1 चुटकी, अदरक (पिसा हुआ) आधा चम्मच, आइसिंग शुगर 2 चम्मच। काले अंगूर और स्ट्रॉबेरी डेकोरेशन के लिए।
विधि :
सबसे पहले ओवन को 180 सेंटीग्रेड पर गरम कर लें। मक्खन में कैस्टर अथवा शुगर मिलाकर खूब फेंटें और क्रीमी कर लें। क्रीम में एसेंस मिलाकर फेंटें तथा एक और रख दें। मैदा, बैकिंग पावडर, नमक, जायफल व दाल शक्कर को छानकर उसमें मक्खन व क्रीम का मिश्रण मिला दें, फिर दूध से मुलायम गूंथ लें।
अब मैदे के मिश्रण से एक-तिहाई भाग निकालकर उसमें खांड डाल दें। फिर केक टिन में सेट करके तीस मिनट बेक कर लें। बेक्ड केक को बीस मिनट ठंडा होने रख दें, फिर शेष गूंथे मैदे को चाकू से केक के आसपास लगा दें और ओवन में पुनः रखकर बीस मिनट बेक कर लें।
आइसिंग शुगर में थोड़ा गरम पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और केक के ऊपर लगाएं। साथ ही ऊपर से काले अंगूर और स्ट्रॉबेरी से सजाएं और डेलीशियस क्रीमी वनिला केक Creamy vanilla cake recipe पेश करें।