गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कॉन्टिनेंटल फूड
  4. Delicious rose cake
Written By

नववर्ष को खास बनाएं डिलीशियस क्रीमी रोज केक से...

नववर्ष को खास बनाएं डिलीशियस क्रीमी रोज केक से... - Delicious rose cake
सामग्री : 
मैदा 2 कप, 500 ग्राम ताजा क्रीम, आधा कप मक्खन, 1 कप पिसी चीनी, 1 कप दही, 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच बेकिंग पावडर, आधा चम्मच मीठा सोडा, 1 चम्मच स्ट्रॉबेरी एसेंस, डेढ़ कप आइसिंग शुगर, हरा, पीला और गुलाबी खाने का मीठा रंग कुछ बूंदे, सजावट के लिए एक चम्मच कटे बादाम- पिस्ता, एक कप बारीक कटे अखरोट, गुलाब जल। 
 
विधि : 
मैदा, सोड़ा और बेकिंग पावडर छान लें। मलाई, मक्खन और चीनी को एक किनारी वाली थाली में इतना फेंटें कि वह एकदम हल्की क्रीम बन जाए। इसमें मैदा, दही और एसेंस मिलाकर मिश्रण को एकसार कर लें। अब केक टीन में चिकनाई लगाकर थोड़ा-सा सूखा मैदा बुरक दें और फेंटे हुए मिश्रण को पॉट में डाल दें। 
 
ओवन को पहले से अच्छा गरम कर लें। केक टीन को रखकर करीब 40 मिनट तक बेक करें। अब सलाई डालकर देखें यदि उस पर मिश्रण नहीं चिपक रहा है तो केक तैयार है। क्रीम में आइसिंग शुगर मिलाएं। इसे गाढ़ा और मुलायम होने तक फेंटें। रोज एसेंस मिलाएं। केक की ऊपरी सतह को किनारों को छोड़ते हुए बीच से गोलाई में काट कर निकाल दें। तैयार क्रीम के दो हिस्से कर लें। 
 
एक हिस्से को केक के बीच के हिस्से में फैला दें। किनारों पर भी अंदर की तरफ अच्छी तरह लगाएं। दूसरे हिस्से में 3 भाग करके अलग-अलग कलर मिला दें। कोन में भरकर केक पर रंगीन गुलाब और हरी पत्तियां बना दें। हर फूल के बीच में बादाम, पिस्ता, अखरोट को चिपकाते हुए सुंदर डिजाइन बना दें। डिलीशियस रोज केक खुद भी खाएं और दूसरों को भी खिलाएं।