गर्मागर्म ऑलिव कॉर्न पित्जा
- लीला जैन
बच्चों को फास्ट-फूड बहुत पसंद होता है। नूडल्स, चीज, पित्जा, बर्गर आदि चीजें उनका आसानी से मन मोह लेती है। ठंड के इस मौसम में बच्चों के लिए घर पर ही तैयार करे गर्मागर्म मनपसंद व्यंजन और खिलाएँ अपने दुलारों को...।
सामग्री : बेबी कॉर्न 7-8 पीस, पित्जा बेस 1, स्वीट कॉर्न 1 बड़ा चम्मच, पत्तागोभी (कटी) थोड़ी-सी, टमाटर 1, शिमला मिर्च 1, मक्खन 4-6 छोटे चम्मच, पित्जा चीज ग्रेटेड, नमक स्वादानुसार, काली मिर्च 1/4 छोटा चम्मच, ब्लैक ऑलिव्स 4-5, पित्जा सॉस 3-4 बड़े चम्मच।