गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. क्रिसमस
  4. christmas photo ideas
Written By

Christmas Photoshoot Ideas: क्रिसमस पर ऐसे करें अपना फोटोशूट

christmas photo ideas
Christmas Photoshoot Ideas : Ho! Ho! Ho! क्रिसमस का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। क्रिसमस की छुट्टियां सबके लिए बहुत खास होती हैं। आज के समय में अधिकतर लोग क्रिसमस पार्टी या क्रिसमस डेकोरेशन करना पसंद करते हैं। क्रिसमस का त्यौहार बच्चों से लेकर बड़ो तक सबके लिए खास होता है।

ऐसे में इस छुट्टी को एन्जॉय करने के साथ लोग सोशल मीडिया पर पिक्चर अपलोड करना भी पसंद करते हैं। आप भी अपने घर सुंदर डेकोरेशन कर या बहार सुंदर जगह पर जाकर क्रिसमस फोटोशूट कर सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन आईडिया जिनसे आप क्रिएटिव तरीके से अपने फोटो क्लिक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन christmas photo ideas के बारे में.....
christmas photo ideas

1. कैंडी फोटोशूट : इस क्रिसमस आप भी इस तरह कैंडी के साथ फोटोशूट कर सकते हैं। आप अपने घर या किसी अच्छे कैफे में इस तरह का फोटोशूट कर सकते हैं। हालांकि यह फोटो DSLR कैमरा से लिया गया है लेकिन आप अपने iphone या एंड्राइड से भी इस तरह का फोटोशूट कर सकते हैं।
christmas photo ideas

2. क्रिसमस ट्री फोटोशूट : यह फोटोशूट भी बहुत सुंदर और अट्रैक्टिव है। आप भी इस तरह के ऑउटफिट और हेयर स्टाइल बनाकर क्रिसमस फोटोशूट कर सकते हैं। आप किसी की मदद से या ट्राइपॉड की मदद से ऐसा फोटो शूट कर सकते हैं। इस तरह के फोटो के लिए आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं।
christmas photo ideas

3. फ्रेंड्स फोटोशूट : अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ फोटोशूट कराना सबको ही बहुत पसंद होता है। आप अपने फ्रेंड के साथ सुंदर और कलरफुल सॉक्स पहनकर इस तरह फोटोशूट करा सकते हैं। आप दो से ज्यादा दोस्तों के साथ भी इस तरह का फोटोशूट कर सकते हैं। अगर आप नाईट आउट प्लान कर रहे हैं तो इस आईडिया को ज़रूर ट्राई करें।
christmas photo ideas

4. पेट के साथ फोटोशूट : इस क्रिसमस आपके पेट को कैसे भूल सकते हैं (christmas photo ideas with dogs)। अगर आप अपनी पेट के साथ फोटोशूट करना चाहते हैं तो यह आईडिया बहुत अच्छा है। आप बेक लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे शैडो इफ़ेक्ट आसानी से क्रिएट हो जाएगा। 
ये भी पढ़ें
दत्तात्रेय जयंती : जानिए भगवान दत्त महाराज के जन्म की कहानी