बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. Happy Birthday Sanjay Dutt

संजय दत्त के सितारे : शुभ है आने वाला समय

Happy Birthday Sanjay Dutt
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुनील दत्त व अभिनेत्री नर्गिस दत्त के पुत्र अभिनेता संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को वृश्चिक लग्न वृषभ राशि में मुंबई में हुआ। 


 
वृश्चिक लग्न वाले हष्ट-पुष्ट व उत्तम कद-काठी के होते हैं। इनमें साहस की कमी नहीं रहती। लग्न व षष्ट भाव का स्वामी मंगल है, जो ऊर्जा व साहस का कारक होकर दशम भाव में अपनी मित्र सूर्य की राशि में नीचाभिलाषी शुक्र के साथ है। मंगल लग्न को भी देख रहा है, इस कारण साहस की कोई कमी नहीं। 
 
संजय एके-47 रखने के जुर्म में सजा भी काट चुके हैं। लग्न पर नीच चन्द्र की दृष्टि ने उनके दिमाग को अस्त-व्यस्त कर दिया था। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। द्वितीय व द्वादश भाव कैद से भी संबंध रखता है, वहां शत्रु राशि का शनि व तुला का गुरु इन दो भावों में विराजमान है। 


 
लग्नेश मंगल बली है, इसीलिए फिल्मों में सफर अब भी जारी है। वर्तमान में शनि लग्न से भ्रमण कर रहा है, जो 26 जनवरी तक रहेगा, तब तक सावधानी रखना होगी। इसके बाद  समय उत्तम रहेगा। शनि धनु में 26 जनवरी को जाएगा व गुरु कन्या में 13 अगस्त से आएगा अत: आने वाला समय आपके लिए लाभकारी रहेगा। 
 
(आपके जन्म के समय शनि वक्री भी है, जो लग्न का फल देता है। मंगल की राशि में शनि का होना ठीक नहीं रहता।)
ये भी पढ़ें
अपार ऐश्वर्य देता है शिव महिम्न स्तोत्र, पढ़ें हिन्दी पाठ और कथा