शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Mahindra Thar, Scorpio & other SUV prices reduced by up to Rs 1.56 lakh with immediate effect following GS
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 सितम्बर 2025 (16:57 IST)

Scorpio और Thar हुई सस्ती, 1.56 लाख तक घटी Mahindra की कारों की कीमतें

Scorpio
महिंद्रा ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से अपने वाहनों की कीमतों में 1.56 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा की। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में 22 सितंबर से वाहनों पर कर कटौती की घोषणा के बाद अपने यात्री वाहनों के दाम घटाने वाली यह तीसरी कंपनी है। इससे पहले टाटा मोटर्स और रेनॉ इंडिया ने 22 सितंबर से कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।
महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा की वह 6 सितंबर से ही ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ देगी। उसने बताया कि इस कटौती के बाद बोलेरो/ निओ के दाम 1.27 लाख रुपए, एक्सयूवी3एक्सओ (पेट्रोल) के 1.40 लाख रुपए और एक्सयूवी3एक्सओ (डीजल) के दाम 1.56 लाख रुपए तक कम होंगे।

थार 2डब्ल्यूडी और थार 4डब्ल्यूडी की कीमतों में क्रमशः 1.35 लाख रुपए और 1.01 लाख रुपए की कटौती की गई है। स्कॉर्पियो क्लासिक अब 1.01 लाख रुपए और स्कॉर्पियो-एन 1.45 लाख रुपए सस्ती हो गई है। थार रॉक्स की कीमत 1.33 लाख रुपए और एक्सयूवी700 की 1.43 लाख रुपए घट गई है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Tata Motors की कारें सस्ती, 65000 से 1.55 लाख तक का फायदा, जानिए किस मॉडल के कितने गिरे दाम