रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2016-17
  4. Union Budget 2016-17, Arun Jaitley, post office, ATM
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (22:39 IST)

डाकघरों में लगेंगे एटीएम

डाकघरों में लगेंगे एटीएम - Union Budget 2016-17, Arun Jaitley, post office, ATM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले तीन साल में डाकघरों में बड़ी संख्या में एटीएम लगाने पर जोर देगी ताकि ग्रामीण इलाकों में बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण (2016-17) में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण इलाकों में वित्तीय सेवाओं तक बेहतर पहुंच उपलब्ध कराने के लिए, हम अगले तीन साल के दौरान देशभर में डाकघरों में बड़ी संख्या में एटीएम व छोटे एटीएम लगाने पर जोर देंगे।
 
डाक विभाग ने इस साल मार्च तक 1000 एटीएम लगाने की घोषणा पहले ही कर रखी है। इसके साथ ही वे अपने सभी 25000 विभागीय डाकघरों को कोर बैंकिंग प्रणाली के अधीन लाएगा। डाकघर के देशभर में 25,000 विभागीय डाकघर व 130000 ग्रामीण डाकघर हैं। (भाषा)