नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट पेश करने के लिए दौरान रेलवे में टिकट आरक्षण की सुविधा को चार महीने कर दिया। अब चार महीने पहले यात्री ट्रेन के रिर्जेवेशन करवा सकते हैं।
सरकार ने यह कदम दलालों को रोकने के लिए उठाया। समयावधि बढ़ने से दलालों पर नकेल लग सकती है। वर्तमान में आरक्षण टिकट करवाने की सीमा दो माह है।