रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Phullu Stroy Synopsis
Written By

फुल्लू की कहानी

फुल्लू की कहानी - Phullu Stroy Synopsis
बैनर : अम्बि अभि प्रोडक्शन 
निर्माता : पुष्पा चौधरी, अनमोल कपूर, क्षितित चौधरी, रमन कपूर 
निर्देशक : अभिषेक सक्सेना 
संगीत : विक्की अग्रवाल, ट्रॉय आरिफ
कलाकार : शरीब हाशमी, ज्योति सेठी, नूतन सूर्या
रिलीज डेट : 16 जून 2017 
फुल्लू एक सोशल ड्रामा है जिसमें एक आदमी अपने गांव की महिलाओं के लिए सेनिटरी पैड्स बनाकर कम दामों में उपलब्ध कराता है। इस अनपढ़ आदमी को गांव में फुल्लू कह कर पुकारा जाता है। छोटे से गांव में रहने वाला फुल्लू शहर जाता है और गांव के लोगों के लिए चीजें खरीद कर लाता है। एक बार शहर पहुंचने पर उसे सेनिटरी ने‍पकिन के बारे में पता चलता है। वह फैसला करता है कि अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं के लिए वह कम दाम में यह चीज बनाएगा। किस तरह से यह मूर्ख समझा जाने वाला इंसान बड़ा काम कर दिखाता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें
रमन राघव 2.0 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 जून को