सिंगापुर में होगा रितिक का इलाज
घुटने की परेशानी से ग्रस्त रितिक रोशन का इलाज सिंगापुर में होगा। उनका इलाज 6 सप्ताह तक चलेगा और इस दौरान वे बिलकुल भी काम नहीं कर पाएँगे। पिछले दिनों कई बार रितिक की तकलीफ शूटिंग के दौरान उभर कर आईं, लेकिन उन्होंने काम को ज्यादा महत्व दिया। ‘कृष’ और ‘धूम 2’ में रितिक ने जबरदस्त एक्शन दृश्य किए थे। इसका असर उनके दाँए घुटने पर पड़ा और उन्हें दर्द महसूस होने लगा। डॉक्टरों ने रितिक को कई बार हिदायत दी कि वे अपने घुटने इलाज करवाएँ और आराम करें। रितिक ने डॉक्टरों की सलाह को अनसुना किया और काम करते रहें। इस दौरान उन्होंने शूटिंग की, यात्राएँ की, कसरत की और खतरनाक स्टंट किएँ। ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग लंबी चलने की वजह से रितिक विज्ञापन फिल्मों में भी काम नहीं कर पाएँ थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने विज्ञापनों को महत्व दिया। लगातार काम करने का परिणाम यह हुआ कि अब उन्हें घुटने का इलाज करवाना जरूरी हो गया। सारे कामों को छोड़कर रितिक अब इलाज करवाने गए हैं। इस वजह से उनकी नई फिल्म की शूटिंग भी आगे बढ़ गई है। रितिक का कहना है ‘फिल्म और विज्ञापन पूरा करना मेरी जवाबदारी थी, इस वजह से मैंने अपने घुटने के दर्द पर ध्यान नहीं दिया। डॉक्टरों की आराम करने की सलाह को मैंने अनदेखा किया। अब मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दूँगा ताकि भविष्य में मेरा काम प्रभावित न हो।‘ उम्मीद की जानी चाहिए कि 6 सप्ताह के ब्रेक के बाद रितिक स्वस्थ और तरोताजा होकर लौटेंगे।