• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अमीषा पटेल को क्यों मिली ‘रेस 2’!

अमीषा पटेल
WD


’रेस 2’ में अमीषा पटेल को अभिनय करने का अवसर इसलिए मिला क्योंकि उम्रदराज अभिनेता अनिल कपूर की हीरोईन बनने के लिए कोई भी अभिनेत्री राजी नहीं हो रही थी। अमीषा के पास ज्यादा काम नहीं है, इसलिए उन्होंने फौरन हां कह दी।

रेस 2 में कई कलाकार हैं। एक सूत्र ने बताया ‘फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान को लगा कि अनिल कपूर के अपोजिट भी एक हीरोइन होना चाहिए। कुछ हीरोइनों से बात भी की गई। रेस का हिस्सा बनने ‍के लिए वे बेहद उत्साहित लगीं, लेकिन जब हीरो का नाम सुना तो उन्होंने तुरंत मना कर दिया। अनिल के साथ नामी हीरोइन परदे पर रोमांस नहीं करना चाहती क्योंकि इससे उनकी छवि को नुकसान हो सकता है। आखिरकार अमीषा पटेल को प्रस्ताव दिया गया और वे फौरन मान गईं।‘