शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zareen Khan, Bold Scene, Hate Story 3, Salman Khan
Written By

Bold Scenes... क्या बोलीं ज़रीन खान!

Bold Scenes... क्या बोलीं ज़रीन खान! - Zareen Khan, Bold Scene, Hate Story 3, Salman Khan
ज़रीन खान गुस्से से भरी हुई हैं और उन्होंने अपने दिल की भड़ास निकाली है। पिछले वर्ष रिलीज हुई 'हेट स्टोरी 3' में गरमा-गरम सीन देने वाली ज़रीन का कहना है कि बोल्ड सीन को लेकर लोगों की मानसिकता को समझ पाने में वे असमर्थ हैं। सलमान खान की खोज ज़रीन कहती हैं कि यदि बड़ी और स्टार हीरोइन स्क्रीन पर बोल्ड सीन करती हैं तो यह ठीक माना जाता है। उनके समर्थन में लोग कहते हैं 'वॉव', 'ओह माय गॉड', 'लुकिंग सो हॉट'। यदि कम पॉपुलर हीरोइन इस तरह के दृश्य करती हैं तो इन्हें चीप या कचरा करार दिया जाता है। 
 
ज़रीन कहती हैं 'मैं ये सब बातें समझ नहीं पाती हूं। हालांकि इस तरह की बातों का मुझ पर कोई असर नहीं होता है। मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए आई हूं। इतने वर्ष यहां गुजारने के बाद मैंने काफी बातें सीखी हैं।' 
पाखंडियों का देश... अगले पेज पर
 

ज़रीन मानती हैं कि देश में कुछ लोग बोल्ड दृश्यों की आलोचना करते हैं, लेकिन इस तरह के दृश्य सबसे पहले वे ही देखते हैं। 'मुझे लगता है कि हम पाखंडियों के बीच रहते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो बोल्ड सीन्स को लेकर तमाम नकारात्मक बातें कहते हैं, लेकिन वे भी इन दृश्यों को देखने का मोह नहीं छोड़ पाते।  
 
29 वर्षीय ज़रीन के अनुसार इस तरह के दृश्य करना आसान नहीं है। शूटिंग के दौरान कई तरह के विचार आपके दिमाग में चलते रहते हैं। स्क्रीन पर ये हॉट या सेक्सी नजर आते हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती हैं।
ज़रीन का हॉट अंदाज... अगले पेज पर  
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडीस तय करना चाहती हैं बॉलीवुड में लंबा सफर