यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आती रहती है। अब एक्ट्रेस यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। यामी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।
यामी गौतम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हाय, मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं कल से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही हूं, शायद यह हैक हो गया है। हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, अगर मेरे अकाउंट के जरिए कोई भी अजीब एक्टिविटी होती है, तो प्लीज इस बारे में सावघान रहें। शुक्रिया!'
Hi,
This is to inform you all that I've been unable to access my Instagram account since yesterday, it's probably hacked. We're trying to recover it as soon as possible. Meanwhile, if there is any unusual activity through my account, please be aware of it.
यामी गौतम के इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपका ई-मेल आईडी, पासवर्ड ठीक काम कर रहा है। आपके फॉलोअर्स, फॉलोइंग, लाइक और टैग भी दिख रहे हैं। ऐसे में मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि हैकर आपके अकाउंट के साथ क्या कर रहा है।'
वर्क फ्रंट की बात करे तो यामी गौतम जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'दसवीं' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'ओह माय गॉड 2' और 'लास्ट' में भी नजर आएंगी।