• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam instagram account hacked
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (11:06 IST)

यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह

यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह | yami gautam instagram account hacked
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आती रहती है। अब एक्ट्रेस यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। यामी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

 
यामी गौतम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हाय, मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं कल से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही हूं, शायद यह हैक हो गया है। हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, अगर मेरे अकाउंट के जरिए कोई भी अजीब एक्टिविटी होती है, तो प्लीज इस बारे में सावघान रहें। शुक्रिया!' 
 
यामी गौतम के इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपका ई-मेल आईडी, पासवर्ड ठीक काम कर रहा है। आपके फॉलोअर्स, फॉलोइंग, लाइक और टैग भी दिख रहे हैं। ऐसे में मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि हैकर आपके अकाउंट के साथ क्या कर रहा है।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो यामी गौतम जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'दसवीं' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'ओह माय गॉड 2' और 'लास्ट' में भी नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा, जानिए क्या है मामला?