शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. why did ranveer singh reject a superhero film
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (08:24 IST)

आखिर रणवीर सिंह ने क्यों ठुकराई सुपरहीरो फिल्म?

आखिर रणवीर सिंह ने क्यों ठुकराई सुपरहीरो फिल्म? - why did ranveer singh reject a superhero film
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम किया है। चर्चा थी कि रणवीर सिंह भी एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म करने जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया।


बताया जा रहा है कि रणवीर को सुपरहीरो फिल्म करने में इंटरेस्ट तो था लेकिन उन्हें ये स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आई जिसके चलते उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया।
 
खबरों के अनुसार रणवीर सुपरहीरो पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे थे, लेकिन उनकी टीम इस आइडिया के साथ ही संतुष्ट नजर नहीं आई। इसलिए फिल्म को आगे नहीं बनाया जा सका। टीम चाहती थी कि वे सब कुछ तैयार करके रणवीर सिंह के सामने पेश करें। 
 
यह एक मेगा प्रोजेक्ट होना था और मेकर्स अच्छा खासा पैसा लगाने को तैयार थे। लेकिन रणवीर की ना के बाद ये प्रोजेक्ट आगे नहीं जा सका। रणवीर सिंह ने कहा कि वह इस वक्त अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि वह किसी सुपरहीरो फिल्म को वक्त नहीं दे सकेंगे।
 
रणवीर सिंह फिलहाल रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज का हिस्सा बने हुए हैं जिसे रोहित मेगा लेवल पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं। वर्तमान प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर 83 के बाद दिव्यांग ठक्कर की फिल्म जयेशभाई जोरदार में बिजी हैं।