देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलेगा राज, नीरव मोदी पर वेब सीरीज बनाने की हो रही तैयारी
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का राज खुलने वाला है। आप जल्द पर्दे पर देख पाएंगे कि किस तरह हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने बैंकों और इंवेस्टरों को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाया। खबर है कि एक पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म ने नीरव मोदी पर वेब सीरीज बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। इस सीरीज को एक मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के लिए पोर्टफोलियो शूट भी किए हैं।
भगोड़े नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,700 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। वो अभी ब्रिटेन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण करने की कार्यवाही का सामना कर रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज की रिसर्च पर काम शुरू हो चुका है। सीरीज में नीरव मोदी के हीरा कारोबारी के तौर पर कामयाबी और फिर बैंकों से धोखाधड़ी करने के लिए लिए रची गई पूरी साजिश का खुलासा होगा।
हॉलीवुड फिल्म ‘द वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ की तर्ज पर बनने जा रही इस सीरीज को एक मिस्ट्री थ्रिलर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सीरीज के लोकेशन को लेकर क्रू लंदन में रेकी कर चुकी है और इसके पहले शूटिंग शेड्यूल को आने वाले हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा।