बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and natasha dalal wedding
Written By

दूल्हा बनने जा रहे हैं वरुण धवन, गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने शुरू की शादी की शॉपिग!

Varun Dhawan
साल 2018 में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी शादी के बंधन में बंधे। दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे कई बड़े स्टार्स ने सात फेरे लिए। वहीं अब 2019 की शुरुआत में बॉलीवुड की हिट मशीन बन चुके वरुण धवन की शादी की चर्चा है। रिपोर्टस के मुताबिक वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताश दलाल संग जल्द सात फेरे ले सकते हैं। 
 
वरुण कई सालों से नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। अक्सर वरुण नताशा के साथ नजर आते रहते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा और वरुण नवंबर में शादी करेंगे। खबरों की मानें तो इन दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि नताशा ने कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है। वह चाहती हैं कि शादी की सभी प्लानिंग खुद ही करें। ऐसे में नताशा ने शादी के कपड़ों से लेकर ज्वैलरी की शॉपिंग करना शुरू कर दी हैं। 
 
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी कहां होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह वेडिंग पर्सनल होगी, इसमें बॉलीवुड के और धवन परिवार के करीबियों को ही बुलाया जाएगा। वरुण धवन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप की बात कबूल की थी। 
 
वरुण धवन इस वक्त फिल्म कलंक और रेमो डिसूजा की डांस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वरुण धवन इस समय बॉलीवुड के ऐसे हीरो हैं जो अब तक सबसे ज्यादा हिट फिल्में दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
जैन धर्म में कई ऐसी बातें हैं जो मुझे प्रभावित करती रही हैं : आमिर खान