बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. remo dsouza film street dancer nora fatehi and shraddha kapoor to join varun dhawan
Written By

वरुण धवन संग रेमो डिसूजा की डांस फिल्म में ठुमके लगाएंगी ये दो हसीनाएं

Varun Dhawan
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इस साल कई फिल्में कर रहे हैं। वरुण धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म कलंक और रणभूमि में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रेमो डिसूजा की डांस फिल्म को लेकर भी वरुण चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म का नाम ‘स्ट्रीट डांसर’ रखा गया है। इस फिल्म में पहले कैटरीना कैफ वरुण के अपोजिट नजर आने वाली थी। 
 
लेकिन भारत की शूटिंग के चलते कैटरीना ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। निर्माताओं ने कैटरीना की जगह फिल्म में बॉलीवुड की दो हसीनाओं को लेने का फैसला लिया है। श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही को फिल्म में साइन किया गया हैं। 
 
श्रद्धा कपूर के नाम की आधिकारिक घोषणा हो चुकी हैं। वहीं जल्द नोरा के नाम की भी घोषणा होने की खबर हैं। रेमो डिसूजा की डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में श्रद्धा एक प्रोफेशनल डांसर के रूप में नजर आएंगी।
 
श्रद्धा ने कहा कि, मैं रेमो सर, प्रभुदेवा सर और वरुण के साथ दोबारा से फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हूं। ये भूषण जी की वजह से संभव हो पाया है जिन्होंने मुझ पर दोबारा से भरोसा किया। इस फिल्म में बहुत सारी मेहनत लगने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में 22 जनवरी से शुरू होने वाली है।
 
श्रद्धा इससे पहले एबीसीडी 2 में वरुण के अपोज़िट नजर आ चुकी हैं। स्ट्रीट डांसर में में वरुण के साथ प्रभुदेवा, राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक और शक्ति मोहन भी नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
श्रीसंत की हार से फैन नाराज, बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को दी तेजाब फेंकने की धमकी