मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Urvashi Rautela to play a Virgin ghost in Great Grand Masti!!
Written By

ग्रेट ग्रैंड मस्ती... कॉमेडी फिल्म में वर्जिन घोस्ट!!

ग्रेट ग्रैंड मस्ती
'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' मस्ती सीरिज की तीसरी फिल्म है और फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इस बार रितेश, विवेक और आफताब पिछली बार से ज्यादा हंसाएंगे। तीनों का ब्रोमांस तो देखने को मिलेगा ही, साथ में खूबसूरत और सेक्सी उर्वशी रौटेला की भी फिल्म में तगड़ी भूमिका है। वे 'वर्जिन घोस्ट' बनी हैं जिसे सच्चे प्यार की तलाश है। रितेश, आफताब और विवेक में से किस 'लकी बॉय' को उनका प्यार मिलता है, ये तो फिल्म में देखकर पता चलेगा, लेकिन ये तीनों इस 'भूत' के दीवाने हो जाते हैं। समीर नायर और अमन गिल द्वारा निर्मित तथा इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 
 
ये भी पढ़ें
उलटा न पड़ जाए दांव... इसलिए 'सुल्तान' ने पीछे खींचे कदम