रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela to enter politics says she has got election ticket
Last Modified: शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (11:03 IST)

Urvashi Rautela को मिला टिकट, फैंस से पूछा क्या राजनीति में करनी चाहिए एंट्री?

उर्वशी रौटेला ने बताया कि उन्हें टिकट मिला है, पर अभी इस पर विचार कर रही हैं

urvashi rautela to enter politics says she has got election ticket - urvashi rautela to enter politics says she has got election ticket
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला फिल्मों से ज्यादा अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्वशी जल्द ही फिल्म 'जेएनयू' में नजर आने वाली हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि उर्वशी रौटेला जल्द ही राजनीति में भी एंट्री कर सकती हैं। एक्ट्रेस इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। 
 
इस बात की जानकारी खुद उर्वशी रौटेला ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उर्वशी रौटेला ने बताया कि उन्हें टिकट मिला है, पर अभी इस पर विचार कर रही हैं। उन्होंने फैंस से भी राय मांगी है कि वह राजनीति में उतरें और चुनाव लड़ें या नहीं। 
 
उर्वशी रौटेला ने कहा, मुझे पहले ही टिकट मिली है और मुझे फैसला करना है अभी कि मुझे इसका हिस्सा बनना है या नहीं।  मुझे पता नहीं कि मैं राजनीति में जाऊंगी या नहीं, पर मैं फैंस से जरूर जानना चाहूंगी। वो मुझे बताएं कि मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करनी चाहिए या नहीं। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं।
 
उर्वशी रौटेला का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उन्हें अपन राय देने लगे हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान उर्वशी रौटेला बहन माफ कर दे हमकों, कुछ तो रहम कर। एक अन्य ने लिखा, 'इसको जो पूछो इसके पास पहले से होता है।'
 
उर्वशी रौटेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'जेएनयू' में रवि किशन के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अलावा वह ब्लैक रोज, दिल है ग्रे और NBK109 नाम की फिल्म में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
आपका दिन बना देगा होली का यह मस्त चुटकुला: पानी वाली होली