शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddharth Anand to make sequel of Anil Kapoor starrer Nayak 2
Last Updated : गुरुवार, 21 मार्च 2024 (15:20 IST)

अनिल कपूर फिर बनेंगे एक दिन के मुख्यमंत्री, 23 साल बाद बनेगा नायक का सीक्वल!

फिल्म नायक 2 का निर्देशन मिलन लुथरिया करेंगे

Siddharth Anand to make sequel of Anil Kapoor starrer Nayak 2 - Siddharth Anand to make sequel of Anil Kapoor starrer Nayak 2
Film Nayak 2: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की साल 2001 में रिलीज फिल्म 'नायक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक न्यूज रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जिसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है।
 
वहीं अब 'नायक' के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही है। चर्चा है कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म नायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया करेंगे। फिल्म का कहानी लाक कर ली गई है और फिलहाल लेखक रजत अरोड़ा इसका स्क्रीनप्ले तैयार कर रहे हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ आनंद अपने बैनर तले 'नायक 2' प्लान कर रहे हैं। सीवक्ल पर 23 साल बाद काम शुरू हो रहा है। ऐसे में ओरिजन कहानी के आगे बढ़ने का चांस कम ही लगता है। जैसी 'नायक' की कहानी थी, 'नायक 2' उस आइडिया पर बेस्ट एक नई कहानी हो और हीरो पॉलिटिकल सिस्मट को चैलेंज करना नजर आए। 
 
'नायक 2' में मेकर्स मूल फिल्म की स्टारकास्ट को ही दोहराएंगे, या किसी नए कलाकार को कास्ट करेंगे इसे लेकर अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
ये भी पढ़ें
Crew का नया गाना चोली के पीछे हुआ रिलीज, करीना कपूर ने दिखाए किलर मूव्स