गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Udne Ki Asha completing 100 episodes Pari Bhatti said I am very proud that we have reached this milestone
Last Updated : शनिवार, 22 जून 2024 (15:46 IST)

टीवी शो उड़ने की आशा के 100 एपिसोड पूरे होने पर परी भट्टी ने जताई खुशी, बोलीं- मुझे बहुत गर्व है...

Udne Ki Asha completing 100 episodes Pari Bhatti said I am very proud that we have reached this milestone - Udne Ki Asha completing 100 episodes Pari Bhatti said I am very proud that we have reached this milestone
Udan Ki Asha completes 100 episodes: राहुल तिवारी प्रोडक्शन की 'उड़ने की आशा' में सैली की छोटी बहन जूही जाधव की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री परी भट्टी ने कहा कि 100 एपिसोड पार करना अद्भुत है। अभिनेत्री ने कहा कि सेट पर बिताया गया हर दिन यादगार रहा है।
 
परी ने कहा, यह बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम सभी ने शो की शुरुआत से ही बहुत मेहनत की है। मुझे बहुत गर्व है कि हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पूरा शादी का सीक्वेंस बहुत मजेदार था, लगभग एक सप्ताह तक देर रात तक एक रिसॉर्ट में शूटिंग की। सभी के साथ रहना बहुत मजेदार था।
 
पर्दे के पीछे की कहानियों को साझा करते हुए परी कहती हैं, पर्दे के पीछे की कहानी यह है कि हम सभी ने 30 सेकंड के सीन में भी बहुत मेहनत की है। हम इसे लगभग आधे दिन तक शूट करते हैं, पूरा क्रू लोगों को इसे देखने के लिए बहुत मेहनत करता है। यह शो पिछले कई हफ़्तों से स्टार प्लस पर टॉप 5 में बना हुआ है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह एक टीम का प्रयास है, न कि एक व्यक्ति का। 
 
उन्होंने कहा, क्योंकि हर व्यक्ति ने कड़ी मेहनत की है, जिसकी वजह से हम टॉप 5 में पहुंचे हैं। साथ ही, मैं बहुत आभारी और खुश हूं कि हम इस मुकाम तक पहुँच पाए। हम सभी ऑफ-स्क्रीन भी बहुत करीब आ गए हैं। साथ में खाना खाने, पूरे दिन बातें करना और साथ में बाहर जाना हमें ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाए रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें
शेमारू उमंग के शो 'चाहेंगे तुम्हे इतना' में हुई आरजू गोवित्रिकर की एंट्री