सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया हार्ट अटैक
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट करते समय सिद्धांत को हार्ट अटैक आया था। हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी किया था।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी सीरीयल कुसुम, सूर्यपुत्र करण और वारिस के लिए मशहूर थे। सिद्धांत के आकस्मिक निधन से हर कोई हैरान है। सिद्धांत अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
खबरों के अनुसार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को जिम में वर्क आउट करते समय हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया थां। जहां डॉक्टरों ने एक्टर को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह उन्हें बचाने में कामयाब नहीं रहें।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उन्हें सीरियल 'कुसुम' से टीवी डेब्यू किया था। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो 'क्यू रिश्तों में कट्टी बत्ती' में देखा गया था। Edited By : Ankit Piplodiya