रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tv actor rasik dave passed away
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2022 (13:50 IST)

टीवी एक्टर रसिक दवे का निधन, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Rasik Dave
Photo - Twitter
हिंदी, गुजराती फिल्मों और टेलीविजन शो के फेमस एक्टर रसिक दवे का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी खराब हो गई थी। रसिक 15 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। 

 
रसिक दवे मशहूर एक्ट्रेस केतकी दवे के पति थे। रसिक दवे की सास और अभिनेत्री सरिता जोशी ने बताया कि पिछले चार साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे दवे ने शुक्रवार शाम को अंतिम सांस ली।
 
सरिता जोशी ने बताया, रसिक दवे कमज़ोरी महसूस कर रहे थे। उन्हें रक्तचाप और गुर्दे की समस्या थी। वह डायलिसिस पर थे और बीते 15-20 दिनों से अस्पताल में थे। उन्हें हाल ही में घर लाया गया था और मैं उनसे मिली और वह मुझे देखकर मुस्कुराए, लेकिन शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया।
 
रसिक दवे का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में किया गया। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में एक गुजराती फिल्म पुत्र वधू से की थी। हिंदी फिल्मों और टीवी शो में दवे निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म झूठी, महाभारत, संस्कार-धरोहर अपनों की के लिए प्रसिद्ध रहे।
 
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव ने खरीदा जाह्नवी कपूर का आलीशान अपार्टमेंट, इतनी है कीमत