मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tom and Jerry, Popeye Director Gene Deitch Passes Away
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (15:14 IST)

दुनिया को Tom and Jerry देने वाले महान निर्देशक जीन डाइच का निधन, अपार्टमेंट में मिला शव

दुनिया को Tom and Jerry देने वाले महान निर्देशक जीन डाइच का निधन, अपार्टमेंट में मिला शव - Tom and Jerry, Popeye Director Gene Deitch Passes Away
‘टॉम एंड जैरी’, ‘पोपाय द सेलर मैन’ जैसे मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स बनाने वाले जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक 16 अप्रैल को प्राग स्थित उनके अपार्टमेंट में उनका शव मिला है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और पहली शादी से जन्मे तीन बेटे हैं।



दुनियाभर को अपने कार्टून कैरेक्टर्स का दीवाना बना चुके जीन पहले नार्थ अमेरिकन एविएशन में बतौर ड्राफ्ट्समैन काम कर चुके हैं। इसके बाद वह सेना में पायलटों को ट्रेनिंग देने लगे और काफी समय तक सेना से जुड़े रहे। हालंकि, 1944 में स्वास्थ्य कारणों से उन्हें इस काम से हटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने एनिमेशन में अपना करियर आजमाया। एनिमेशन में जीन काफी काम किया लेकिन उन्हें प्रसिद्धि ‘टॉम एंड जेरी’ और ‘पोपाय द सेलर मैन’ से मिली।


बता दें, अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जीन को चार बार आस्कर नॉमिनेशन भी मिले। साल 1960 में जीन को उनकी फिल्म ‘मुनरो’ के लिए आस्कर पुरस्कार भी दिया गया।
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने दो साल के लिए टाली भाई सोहेल की ‘शेर खान’, जानें क्या है वजह