1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff singing debut first look out
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (18:16 IST)

टाइगर श्रॉफ करने जा रहे सिंगिंग डेब्यू, शेयर किया फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी बेहतरीन अदाकारी, जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए तो पहले ही जाने जाते थे, अब जल्द ही वह सिंगिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस सिंगिंग डेब्यू का फर्स्ट लुक शेयर किया है। 

 
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा से ही अपने खुद के गाने को गाना और थिरकना चाहता था, लेकिन कभी इसे आगे बढ़ाने की हिम्मत ही नहीं हो पाई।' 
 
उन्होंने आगे लिखा, इस लॉकडाउन में बहुत सारा समय खुद को ढूंढने में  बिताया और फिर जाकर कुछ नया मिला। ये एक अविश्वनीय अनुभव रहा और मैं इस छोटी सी कोशिश को जल्द ही आपके साथ साझा करने के लिए एक्साइटेड हूं।
 
इस मोशन पोस्टर में टाइगर हाथ में माइक पकड़े हुए दिख रहे हैं। जबकि इसके बैकग्राउंड में सुनाई देने वाली धुन बेहद आकर्षक है। जो पहले ही इस गाने के लिए दर्शकों में बेसब्री को बढ़ा रही है। 
 
इस गाने को बिग बैंग म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डीजी मायने और अवितोश ने इसके बोल लिखे हैं। गाने को मशहूर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा कोरियोरोग्राफ परेश के साथ मिलकर इसका निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले पुनीत, टाइगर के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में भी काम कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा ‘पृथ्वीराज’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग, कुछ इस तरह शूट किए जाएंगे वॉर सीक्वेंस