1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar starrer Prithviraj Chauhan to resume shooting in October, know how the war scenes will be shot
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (18:23 IST)

अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा ‘पृथ्वीराज’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग, कुछ इस तरह शूट किए जाएंगे वॉर सीक्वेंस

लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपने काम की तरफ लौट रही है। अक्षय कुमार भी एक लंबे ब्रेक के बाद शूटिंग पर लौट चुके हैं। अक्षय ने स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर कर दी है। अब सुनने में आ रहा है कि यशराज फिल्म्स अक्तूबर से अक्षय स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘सारी तैयारियां हो चुकी हैं। हम अक्टूबर में पृथ्वीराज की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। अक्षय सर और सोनू (सूद) सर पहले पोस्ट-कॉविड शेड्यूल में हिस्सा लेंगे।’

फिल्म में एक बड़ा वॉर सीन है, जिसमें अब कुछ बदलाव किया जा रहा है। सूत्र ने आगे कहा कि ‘हां, फिल्म में वॉर सीक्‍वेंस है, जिसमें सैकड़ों जूनियर आर्टिस्ट शामिल हो सकते हैं। अब ये केवल CG यानि कंप्यूटर ग्राफिक्स के माध्यम से शूट किए जाएंगे।’
 

बता दें, फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म पहले इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम की रिलीज डेट आई सामने