गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff made akshay kumar april fool prank video goes viral
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (17:32 IST)

टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को बनाया अप्रैल फूल, वीडियो देख छुट जाएगी हंसी

अप्रैल फूल के मौके पर टाइगर ने अक्षय के साथ मजेदार प्रैंक किया

tiger shroff made akshay kumar april fool prank video goes viral - tiger shroff made akshay kumar april fool prank video goes viral
Tiger Shroff Prank: बॉलीवुड के दो एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरो से जुटे हुए हैं। इसी बीच अप्रैल फूल के मौके पर टाइगर ने अक्षय के साथ मजेदार प्रैंक किया। 
 
टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में टाइगर एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर वह उसे रखकर गार्डन में खेलने चले जाते हैं। इतने में अक्षय भी खेलने के लिए जाते हैं। 
 
अक्षय को देख टाइगर उनसे बोतल मांगते हैं। जब अक्षय उन्हें बोतल देते हैं तो टाइगर कहते हैं खोलकर दो। जैसे ही अक्षय बोतल खोलते हैं तो पूरी कोक बोतल से बाहर उनके मुंह पर आ जाती है। जिसके बाद टाइगर कहते हैं अप्रैल फूल और डांस करने लगते हैं।
 
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, 'अप्रैल फूल बड़े मियां।' फैंस और सेलेब्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की बात करें तो इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, तोड़े कई रिकॉर्ड