गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput was to turn producer with vande bharatam
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जून 2020 (11:36 IST)

नई पारी शुरू करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, इस फिल्म को करते प्रोड्यूस

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके करीबी कई बातों का खुलासा कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने एक्टर से जुड़ी कई बातें बताई। संदीप ने बताया कि वह जल्द सुशांत के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे और इस फिल्म के जरिए सुशांत बतौर निर्माता अपना करियर शुरू करने वाले थे।

 
संदीप सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'वंदे भारतम्' था।
 
संदीप ने लिखा, तुमने मुझसे वादा किया था कि हम, बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे और तुम्हारे और मेरे जैसे सपने देखने वाले युवाओं को प्रेरित करेंगे और उनका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। तुमने मुझसे वादा किया था कि बतौर निर्देशक मेरी शुरुआत तुम्हारे साथ होगी, राज शांडिल्य ने इसे लिखा और हम इसे साथ में प्रोड्यूस करने वाले थे।
 
अब तुम्हारे चले जाने से मैं टूट गया हूं। अब मुझे बताओ कि मैं यह सपना कैसे पूरा करूंगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं यह फिल्म बनाऊंगा और यह प्यारे सुशांत सिंह राजपूत की याद में श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उम्मीद जगाई कि कुछ भी संभव है।
 
ये भी पढ़ें
फादर्स डे : पिता को याद कर अजय देवगन ने लिखा इमोशनल पोस्ट