सोनू निगम ने कहा था म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है सुसाइड की खबर, शान ने दिया यह रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की बहस एक बार फिर शुरू हो गई है। कई कलाकार खुलकर सामने आ रहे हैं और नए-नए खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो पोस्ट कर बॉलीवुड के सिंगर्स के बार में बातें की थी और बिना नाम लिए कई कई लोगों पर निशाना साधा।
सोनू निगम का कहना है कि कल को म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आप बुरी खबर सुन सकते हैं। क्योंकि आज-कल सिंगर्स बहुत परेशान हैं। अब एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान एक और मशहूर सिंगर शान ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की।
शान ने कहा कि इस वक्त जहां सभी परेशान और दुखी हैं तो सबकी लाइफ में थोड़ी खुशी लाने के लिए वह गोनट्स से जुड़े हैं। शान ने बताया कि इसके जरिए सभी सेलेब्स फैंस को स्पेशल मैसेज भेजते हैं। जैसे किसी का बर्थडे या कोई भी स्पेशल दिन है तो हम फैंस को विश करते हैं तो ऐसे हम सबकी लाइफ में खुशी लाने की कोशिश कर रहे हैं।
शान ने कहा, मैं सभी से यही कहूंगा कि डिप्रेस मत हो और खुद को पॉजिटिव रखो। आत्महत्या के बारे में बात करने की जरूरत नहीं, ये सब नेगेटिव बातें हैं बाकी किसी की औकात नहीं जो आप पर हावी हो जाए। आप खुद से प्यार करो और अपना बेस्ट दो।
सोनू निगम के बयान पर शान ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, सोनू ने जो कहा कि इंडस्ट्री में नए सिंगर्स के लिए दिक्कतें हैं, वो ठीक है, लेकिन इसे आत्महत्या से जोड़ना गलत है। आपके पास ऑप्शन होता है कि आप उस सिचुएशन में काम करना चाहते हैं या नहीं। अगर आपको उनके तरीके से काम नहीं करना, तो आप मत करो और अपना कुछ नया करो। मैं भी ऐसे ही करता हूं।
बता दें कि सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर कहा था, आज बॉलीवुड से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है। एक एक्टर मरा है, कल आप किसी सिंगर के बारे में ऐसा सुन सकते हैं या किसी कंपोजर या संगीतकार के बारे में सुन सकते हैं। फिल्मों से बड़ा है म्यूजिक माफिया।
उन्होंने कहा था, म्यूजिक इंडस्ट्री में जो नए बच्चे आए हैं वो परेशान है इन दिनों जो भी म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रहा है। म्यूजिक इंडस्ट्री के 2 लोगों के हाथों में ताकत है जो डिसाइड करते हैं कि इस सिंगर को लो, दूसरों को नहीं। आप लोग ऐसा मत करो। बद्दुआ बुरी चीज होती है।