तमाम कोशिशों के बावजूद 'संजीवनी 2' को नहीं मिल रही टीआरपी, दिसंबर में होगा बंद!
पॉपुलर टीवी शो 'संजीवनी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। लेकिन 'संजीवनी 2' को ना ही लोगों का प्यार मिल रहा है, ना ही टीआरपी। संजीवनी 2 ऑनएयर होने के 2 महीने बाद इसके ऑफएयर होने की खबरें थीं। लेकिन मेकर्स ने शो बंद होने की चर्चाओं को गलत बताया था।
अब एक बार फिर संजीवनी 2 के दिसंबर में ऑफएयर होने की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने शो की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए कई सारी कोशिशे कीं। लेकिन सब बेकार गईं।
शो के मौजूदा ट्रैक में सुरभि चंदना और नमित खन्ना के कैरेक्टर के बीच दिखाया जा रहा रोमांस भी दर्शकों का ध्यान नहीं खींच पा रहा है। इसलिए अब मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला ले लिया है।
शो बंद होने की खबरों पर अभी प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट का कोई रिएक्शन नहीं आया है। ये शो इसी साल अगस्त में शुरू हुआ था। शो में मोहनीश बहल, सुरभि चंदना, सायंतनी घोष, गुरदीप कोहली और नमित खन्ना लीड रोल में हैं।